मनोहरपुर-छोटानागरा हतनाबुरु में विछीप्त युवक ने,तीर से खुद को किया घायल.
मनोहरपुर:प्रखंड के छोटानागरा थाना सुदूर सारंडा अंतर्गत गाँव हतनाबुरु में 35 वर्षीय युवक गुड़िया हांसदा ने स्वयं अपने गले में तीर मारकर अपने आपको गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर लिया है.यह घटना विती देर रात बुधवार की है.वहीं इस घटना में गंभीर रूप से ज्ख्मी गुड़िया हांसदा को छोटानागरा पुलिस गुरुवार देर शाम उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की दयनीय स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.इस बावत गुड़िया हांसदा की पत्नी ने बताया,की उनकी पती का मानसिक हालात ठीक नहीं है.जिससे इस घटना को अंजाम दिया है.वहीं गंभीर रूप से ज़ख़्मी श्री गुड़िया के परिजनो की सूचना पर छोटानागरा पुलिस गुरुवार देर शाम युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया है.वही इस घटना को लेकर छोटानागरा पुलिस अग्रेतर कारवाई कर रही है.