मनोहरपुर,छोटानाग़रा -में 9 अप्रैल को,झारखंड आंदोलनकारियों की होगी बैठक.जेएमएम नेता-बामिया माँझी.

प्रेषकः- पत्रांकःझारखंड आंदोलन चिन्हितिकरण आयोग (सदस्य)4/2021-4095 के आलोक में.विकाश प्रसाद, कार्यालय प्रभारी।सेवा में,पुलिस अधीक्षक, चाईबासा।विषय :-झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य श्री भुवनेश्वर महतो छोटानागरा (पश्चिमी सिंहभूम) क्षेत्र का भ्रमण करने के संबंध में।महाशय,राँची, दिनांक 05 अप्रैल 2022 ई०।निदेशानुसार, उपर्युक्त विषयक झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य श्री भुवनेश्वर महतो (मोबाईल संख्या-8987618607) झारखण्ड आन्दोलनकारियों के चिन्हितीकरण के संबंध में दिनांक 09.04.2022 को छोटानागरा क्षेत्र का कार्यक्रम है। अतः अनुरोध है कि आयोग के सदस्य हेतु दिनांक 09.04.2022 को छोटानागरामें सुरक्षा एवं अन्य सुविधा मुहैया कराने की कृपा की जाय।सदस्य के आदेशानुसार,कार्यालय प्रभारी ।/2021-4095, पत्रांक-झा0आ0चि0आ0(सदस्य) - 04 / 2021 - 4095, राँची, दिनांक-05 अप्रैल 2022 ई०। प्रतिलिपि :- अंचल अधिकारी, मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) चाईबासा को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ प्रेषितवहीं इस संबध में जानकारी देते हुए जेएमएम नेता बामिया माँझी ने बताया,की दिनांक 09/04/2022 की छोटानागरा में आयोजित उक्त बैठक में पृथक झारखंड राज्य आंदोलन में शामिल सक्रिय सदस्य हिस्सा लेंगे.इसके लिए सभी तैयारी पुरी कर ली गई है.चूँकि इसका मुख्य उद्देश्य है,की इस बैठक में पृथक झारखंड राज्य निर्माण में उन आंदोलनकारियों को चिन्हित किया जाएगा.जिसके लिए वे हक़दार है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.