मनोहरपुर-एलपी ट्रक के चपेट में आने से स्कुटी सवार गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुरःगुरुवार देर शाम मनोहरपुर राउरकेला मार्ग अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय मेदासाई के समीप सड़क दुर्घटना में स्कुटी सवार ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस गंभीर रूप से घायल ड़ुकूरडिह निवासी गुरुवाचरण सांडिल 49 को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल श्री सांडिल का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ श्री सांडिल चिरिया मायंस(सेल) में बतौर खदान श्रमिक है.वह अपनी स्कुटी से चिरिया माइंस से काम करने के उपरांत वह अपने घर लौट रहा था.इसी दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय मेदासाइ गाँव के मोड़ समीप उसके आगे चल रहे एक एलपी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.इस भीषण सड़क दुर्घटना में स्कुटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसके सर,चेहरे व दाँये गर्दन,छाती में गंभीर रूप से चोटें आइ है.वहीं सूचना मिलते ही फ़ौरन मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस घटना क़ो लेकर अग्रेतर कारवाई कर रहीं है.