मनोहरपुर-मधुपुर में 197 मतदाता वोट से वंचित,मतदान का किया बहिष्कार.🗳️
स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मतदान प्रक्रिया हुआ शुरू.मनोहरपुरः गुरुवार को बरंगा पंचायत में सुबह वोट देने पहूँचें मतदाता बूथ संख्या 22 में मधुपुर के 197 मतदाताओं ने अपना वोट नहीं दे पाए.चूँकि उन सभी मतदाताओं का नाम दूसरे पंचायत यानी कोलपोटका पंचायत में नाम जुड़ने के कारण मतदान से वंचित हो गए.जिससे मधुपुर के मतदाताओं ने प्रशासन से शिकायत दर्ज कराते हुए वोट का बहिष्कार किया है.इस मौक्के पर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी हरी उराँव.व थाना प्रभारी अमीत कुमार वहाँ पहूँचकर स्थिति को संभाला.और मतदान को बदस्तूर शुरू कराया गया.उसके बाद ही अन्य मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.