-:त्रिस्तरीय(आम) चुनाव-2022.:मनोहरपुर-मनोहरपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खड़े प्रत्याक्षी ख़ुशबु कुमारी गुप्ता ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान,मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.
मनोहरपुरःमनोहरपुर ग्राम पंचायत(पश्चिमी) से पंचायत समिति सदस्य पद पर खड़े प्रत्याक्षी खुशबु कुमारी गुप्ता उर्फ़ पिंकी गुप्ता अपने समर्थकों के संग सोमवार को तूफ़ानी चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रत्याक्षी खुशबु गुप्ता ने मनोहरपुर(प.)पंचायत के विभिन्न मुहल्लों व मुख्य बाज़ार व आस पास क्षेत्रों में डोर टू डोर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रत्याक्षी खुशबु गुप्ता ने मतदाताओं से अपने पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की.साथ ही मनोहरपुर की बुनियादी समस्याओं समेत मतदाताओं से हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया.साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपना आशीर्वाद देने एवं अपने पक्ष में मतदान करने एवं अपना चुनावी चिन्ह (“अलमारी छाप”)क्रमांक संख्या -1 पर अंकित उक्त चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की.इस मौक्के पर उनके समर्थक समेत काफ़ी संख्या में मनोहरपुर(प.)पंचायत के विभिन्न क्षेत्र के महीला,पुरुष एवं युवकगण काफ़ी संख्या में उपस्थित थे.