झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का परिणाम

मनोहरपुर- कोलपोटका पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की अपने प्रतिद्वंदी जोलजस क़ुजूर को पराजित कर मुखिया पद पर किया क़ब्ज़ा.चक्रधरपुरःमनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत कोलपोटका पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की ने अपने प्रतिद्वंदी ज़ोलजस क़ुजूर को पराजित कर मुखिया पद के चुनाव में अपना अभूतपूर्व जीत दर्ज किया है.वहीं मुखिया प्रत्याक्षी श्री अजीत तिर्की ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार श्री जोलजस क़ुजूर से 627 मतों के अंतर से जीत कर मुखिया पद पर क़ाबिज़ हुए है.वहीं इस चुनाव में श्री अजीत तिर्की को कुल 1835 मत प्राप्त हुआ है. और जोलजस क़ुजूर को कुल 1208 मत प्राप्त हुए है.श्री अजीत तिर्की के इस अभूतपूर्व जीत की खबर पर मनोहरपुर व कोलपोटका में उनके वोटरों समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर है.वहीं चक्रधरपुर में श्री अजीत तिर्की की इस जीत को लेकर समर्थकों ने उनका फूलमाला से भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं श्री तिर्की ने अपनी जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया है.चूँकि उन सबो के बिना आशीर्वाद से जीत संभव नहीं था.साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहूँचाने का पुनः संकल्प दोहराया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.