-:त्रिस्तरीय(आम)चुनाव 2022:-मनोहरपुर-मनोहरपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर खड़े प्रत्याक्षी अरुण नाग ने,अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं के घर घर जाकर अपनी जीत सुनिक्षित करने का किया अपील.
अरुण नाग ने आम मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह(“सेव🍎छाप”)क्रमांक संख्या-1 में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दिनांक 19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव का प्रचार प्रसार समाप्त हो गया है.वहीं मनोहरपुर पश्चिमी से मुखिया पद के लिए त्रिकोणीय प्रबल टक्कर होने की चर्चा है.किंतु इसके बावजूद आम मतदताओ एवं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्गों में पूर्व मुखिया पद पर रहे वरिष्ठ एवं अनुभवी अरुण कुमार नाग के प्रती रुझान देखा जा रहा है.जिससे अरुण कुमार नाग के प्रती चुनावी लहर समीकरण जीत की ओर देखी जा रही है चूँकि इस बार का मुखिया चुनाव त्रिकोणीय व रोमांचक होने वाला है.वहीं श्री नाग ने अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा,की आपका वोट बहुमूल्य है.आप मौक्का दें.जिससे मनोहरपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत को मनोहरपुर प्रखंड का आदर्श व विकसित ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित किया जा सके.उन्होंने आज मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मुलाक़ात किया.जिससे स्थानीय आम मतदाताओं ने भी श्री नाग की जीत का भरोसा दिलाया है.वहीं मुखिया पद के लिए प्रबल दावेदार श्री नाग ने भी आम मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को मुखिया पद कि गरिमा रखने एवं स्थानीय तमाम जनसमस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में सदा साथ खड़े रहने का संकल्प व भरोसा दिलाया है.