-:झारखंड त्रिस्तरीयपंचायत(आम)निर्वाचन-2022 के तहत दूसरे चरण का परिणामः-
मनोहरपुरः मुखिया प्रत्याक्षीयों के जीत का अबतक आए परिणामों की घोषणा इस प्रकार है.मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी ज्योतिष ओड़ेया विजयी.मनोहरपुर पूर्वी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार पूजा क़ुजूर विजयी रही.एवं ढिपा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार श्री अशोक बंदा विजयी.कोलपोटका पंचायत से मुख़िया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की विजयी.बरंगा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार ओनामी कोड़ा विजयी.रायकेरा पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी रानी क़च्छप विजयी.नंदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी सुशीला संवैया विजयी.राईडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अतेन चेरोवा विजयी.ड़िम्बूलि पंचायत से निवर्तमान मुखिया हल्यानी जाते दुबारा जीती.