-:त्रिस्तरीय(आम)चुनाव 2022:-मनोहरपुर-कोलपोटका ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर खड़े प्रत्याक्षी जोलजस कुजूर ने,अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं के घर घर जाकर उनसे जीत का लिया आशीर्वाद.
जोलजस कुजूर ने आम मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह(“ग़ुब्बारा🎈छाप”)क्रमांक संख्या-2 में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दिनांक 19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव के लिए सिर्फ़ चंद घंटे शेष हैं.वहीं आज बुधवार को पंचायत चुनाव में खड़े विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याक्षीयों ने अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए धर घर जाकर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.वहीं कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद के लिए खड़े उम्मीदवार जोलजस कुजूर ने भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मुलाक़ात किया.जिससे स्थानीय आममतदाताओं ने भी श्री कुजूर की जीत का भरोसा दिलाया है.वहीं मुखिया पद के लिए प्रबल दावेदार जोलजस कुजूर ने भी आम मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को मुखिया पद कि गरिमा रखने एवं स्थानीय तमाम जनसमस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में सदा साथ खड़े रहने का वादा किया है.