-:त्रिस्तरीय(आम) चुनाव-2022.

मनोहरपुर-कोलपोटका में मुखिया प्रत्याक्षी जोलजस कुजूर ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान,मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.मनोहरपुरः कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद पर खड़े मुखिया प्रत्याक्षी जोलजस कुजूर अपने समर्थकों के संग रविवार को तूफ़ानी चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान मुखिया प्रत्याक्षी श्री कुजूर ने कोलपोटका पंचायत के विभिन्न गाँवों में डोर टू डोर चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया.साथ ही उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने एवं चुनावी चिन्ह (“🎈ग़ुब्बारा छाप”)क्रमांक संख्या -2 पर अंकित उक्त चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की.इस मौक्के पर उनके समर्थक समेत ग्रामीण मतदाता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.