झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का परिणाम घोषित.

मनोहरपुर (भाग-2) पर दुबारा जीत दर्ज कर रंजीत यादव ने,ज़िला परिषद सदस्य पद पर किया क़ब्ज़ा.चक्रधरपुरःमनोहरपुर प्रखंड(भाग-2)से निवर्तमान ज़िप सदस्य श्री रंज़ीत यादव दुबारा ज़िला परिषद सदस्य पद के चुनाव में अपना एतिहासिक एवं अभूतपूर्व जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है.अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारी श्री सुशील बारला से 7000 मतों के अंतर से भारी जीत हासिल कर दुबारा अपने सीट को बरकरार रखा है.इस चुनाव में क़रीब 10000 मत रंजीत यादव को प्राप्त हुआ है.वहीं श्री रंजीत यादव के दुबारा इस जीत की खबर से मनोहरपुर में उनके वोटरों समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.ख़ुशी की लेकर उनके समर्थकों ने मनोहरपुर में जमकर आतिशबाज़ी व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी.वहीं चक्रधरपुर में भी रंजीत यादव की जीत को लेकर समर्थकों ने वहाँ उनका भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं श्री यादव ने अपनी जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को देते हुए उन्होंने कहाँ,की उनकी इस जीत में मनोहरपुर प्रखंड समेत सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद और भरपूर सहयोग रहा है.साथ ही उन्होंने अपने चुनावी क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर (भाग-2)समेत सारंडा क्षेत्र की सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहूँचाने का उन्होंने पुनः संकल्प दोहराया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.