मनोहरपुर-ढीपा पंचायत से खड़े मुखिया प्रत्याक्षी अशोक बंदा ,के पक्ष में समर्थकों ने बायक रैली निकालकर डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

श्री बंदा ने मतदाताओं से अपने पक्ष में,चुनाव “चिन्ह सेव 🍎छाप”क्रमांक संख्या-1 पर अंकित उक्त चिन्ह में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार को लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपने स्तर से पुरी ताक़त झोंक दी है.वहीं ढीपा ग्राम पंचायत से खड़े तेजतर्रार एवं जुझारू युवाकर्मठ मुखिया प्रत्याक्षी अशोक बंदा ने सोमवार को अपने समर्थकों के संग बायक रैली निकाली एवं डोर टू डोर तूफ़ानी चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.वहीं चुनावी बायक रैली ढीपा पंचायत के घाघरा,ढीपा,केंदुसाई,बड़पोष,तरतरा समेत पंचायत के अन्य आस पास गावों का भ्रमण किया गया.जिससे इस चुनावी अभियान के दौरान आम मतदाताओं में मुखिया प्रत्याक्षी श्री बंदा के प्रती काफ़ी रुझान देखा गया. वहीं अशोक बंदा ने अपने पक्ष में मतदाताओं में बढ़ते रुझान को देखकर काफ़ी उत्साहित है.साथ ही मुखिया प्रत्याक्षी श्री बंदा ने भी मतदाताओं समेत अपने समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए उनकी तमाम बुनियादी समस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया है.और उनके विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया है.इस चुनावी अभियान के दौरान उनके संग भारी संख्या में समर्थक समेत ग्रामीण मतदाता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.