मनोहरपुर- रायडीह में साँप काटने से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुरः मनोहरपुर के रायडीह में विती रात एक युवक को साँप ने उसके दाँए पैर पर काट लिया.जिससे उस युवक को कल रात में ही मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ उस युवक का इलाज चल रहा है.पीड़ित युवक 18 वर्षीय एरियल हेमब्रोम बानो प्रखंड के साहुबेड़ा,गौरा का रहने वाला है.युवक स्कुल की गर्मी छुट्टी में अपने मामा के घर रायडीह आया था.युवक मामा घर के समीप बने चबूतरा में अपने यार दोस्तों के साथ वहाँ बैठकर बातचीत कर रहा था.तभी उसके दाँए पैर में साँप ने काट लिया.उसके बाद उनके परिजनों ने उसे इलाज के लिए फ़ौरन मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के उपचार के बाद युवक ख़तरे से बाहर है.