मनोहरपुर-गंगदा पंचायत से खड़े मुखिया प्रत्याक्षी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल ,के पक्ष में समर्थकों ने बायक रैली निकालकर डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.
श्री सांडिल ने मतदाताओं से अपने पक्ष में,वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए सिर्फ़ दो दीन का समय शेष है.वहीं गंगदा पंचायत से खड़े तेजतर्रार एवं जुझारू मुखिया प्रत्याक्षी सुखराम सांडिल उर्फ राजू सांडिल ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार में तेज़ी ला दी है.उनकी चुनावी रणनीति एवं युद्धस्तर पर चुनावी प्रचार प्रसार अभियान को देखते हुए गंगदा पंचायत से वर्तमान खड़े पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार रामेश्वर चंपिया,पूर्व उपमुखिया भोज चंपिया,एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि गंगाराम सुरिन,जेनापुर्ती,मंगल कुम्हार,सुधीर हेमब्रोम,राजू गोप,मानू गोप समेत स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने श्री सांडिल के प्रती आभार एवं अपना समर्थन जताया है.वहीं इस बार श्री सांडिल को गंगदा पंचायत से मुखिया बनाने के लिए आम मतदाताओं में रुझान देखा जा रहा है.साथ ही सभी ने मुखिया प्रत्याक्षी श्री सांडिल के पक्ष में उनके चुनाव चिन्ह“ब्रुश छाप/क्रमांक संख्या-8 पर अंकित चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का आशीर्वाद दिया है.वहीं श्री सांडिल ने भी अपने मतदाताओं व अपने समर्थकों का आभार जताया है.साथ ही उनकी तमाम समस्याओं समेत हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का उन्होंने भरोसा दिलाया है.