मनोहरपुर- छोटानागरा में ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव,मुखिया मुनी देवगम की अभूतपूर्व जीत पर,विजयी जुलूस निकालकर ग्रामीनो ने किया भव्य स्वागत.
मनोहरपुरः छोटानागरा में रविवार को ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव एवं स्थानीय मुखिया मुनी देवगम की अभूतपूर्व जीत पर छोटानागरा में विजयी जुलूस निकाला गया. इस जीत की ख़ुशी में छोटानागरा पंचायत के मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.वहीं ग्रामीनो ने पारंपरिक व फूलमाला पहनाकर उन दोनो जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया.ज़िप सदस्य रंज़ीत यादव ने जुलूस के दौरान छोटानागरा व आस पास क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर ग्रामीण मतदाताओं समेत अपने समर्थकों से मिले.साथ ही अपनी दुबारा इस जीत को लेकर सभीका अभिवादन एवं धन्यवाद किया.ज़िप सदस्य रंजीत यादव के इस अभूतपूर्व जीत से जहाँ ग्रामीण मतदाताओं के अलावा आमलोगों में उत्साह एवं उनके प्रती विश्वास जगा है.वहीं श्री रंजीत यादव ने भी अपनी इस जीत का सारा श्रेय ग्रामीण मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को दिया है.उन्होंने भी ग्रामीनो के प्रती उनके विश्वास पर खरा उतरने एवं छोटानागरा पंचायत का सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम लोगों तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहूँचाने का वादा किया है.विजयी जुलूस के इस मौक्के पर उनके साथ छोटानागरा मुंडा बिनोद बारीक एवं ग्रामीण मतदाताओं समेत भारी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.