मनोहरपुर- पुरनापानी के भोला शंकर होरो,अब भोला शंकर मुंडारी के नाम से जाने जाएँगे.

मनोहरपुरः मनोहरपुर पंचायत(पूर्वी) अवस्थित गाँव /पुरनापानी/पो./थाना/मनोहरपुर,ज़िला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा(झारखंड) के रहने वाले भोला शंकर होरो /पिता बनमाली मुंडारी अब भोला शंकर मुंडारी के नाम से जाने जाएँगे.चूँकि श्री मुंडारी अपने पूर्व “सरनेम” होरो के जगह  “मुंडारी”अंकित की है.जिससे अब वे सरकारी व ग़ैरसरकारी कार्यों में अपने इसी नाम व सरनेम भोला शंकर मुंडारी के नाम  से ही क़ानूनी वैधता के रूप में जारी कोर्ट के शपथपत्र में सार्वजनिक रूप से घोषणा को सूचीबद्ध करने के अलावा उन्होंने अपने आधारकार्ड नंबर(4425 8801 2454) में भी अपना पूर्व नाम व सरनेम(भोला शंकर होरो)नाम के बदले वर्तमान में अपना नाम व सरनेम(भोला शंकर मुंडारी) अंकित कराया है.जिससे उनके अपने वर्तमान सरनेम(मुंडारी) के रूप में उनका पुरा नाम इस प्रकार भोला शंकर मुंडारी है.जिससे उन्हें सरकारी व ग़ैरसरकारी कार्यों के दौरान उनके सरनेम “मुंडारी” उपयोग में आ सके.जिसे उनको सरकारी व ग़ैरसरकारी कार्यों में पूर्व सरनेम “होरो” के वजाय उन्हें वर्तमान सरनेम “मुंडारी”के रूप में जाना जा सके.इसके एवज़ में उन्होंने सारी क़ानूनी बैधता प्रक्रिया पुरी करते हुए शपथ पत्र के माध्यम से घोषणा की है.ताकी सरकारी व ग़ैर सरकारी कार्यों में उन्हें कोई भी क़ानूनी परेशानी ना हों सकें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.