मनोहरपुर- संत अगस्तीन हाईस्कूल कि सेवा निर्वित पूर्व शिक्षिका मेबल लुगून कि निधन पर,हाईस्कूल परिवार द्वारा शोकसभा कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि.

मनोहरपुरः मनोहरपुर संत अगस्तीन हाईस्कूल की पूर्व सहायक शिक्षिका(सेवानिर्वित) मेबल लुगून कि निधन कल दिनांक 24 जुलाई देर शाम उनके पैतृक आवास खूँटी ज़िला रनिया में हो गई.दिवंगत शिक्षिका स्व.लुगून कि आत्मा कि शांति के लिए संत अगस्तीन हाईस्कूल सभागार में आज विद्यालय परिवार कि ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया.एवं सभी ने दो मिनट खड़े होकर मौन रखते हुए उनकी दिवंगत आत्मा कि परम शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.साथ ही इस दुःख कि घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य व शक्ति प्रदान करने कि ईश्वर से विनती कि गई.इस मौक्के पर संत अगस्तीन विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग,सहायक शिक्षक अयोध्या सिंह,सपन कुमार बोस,अनमोल जोजो,प्रेमी अनिता भुइयाँ,मंगल मसीह खाखा,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,सुरसेन भुइयाँ समेत विद्यालय के छात्र,छात्रायें उपस्थित थे

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.