पोसैता-डेरोवॉ जीएम नाला रेल ब्रिज से गिरने से एक कांवरिया की मौत, मृतक मनोहरपुर का रहनेवाला.

मनोहरपुरः महादेवसाल बाबा धाम जाने के दौरान पोसैता डेरोंवॉ जीएम नाला रेल ब्रिज पार करने के दौरान जलाभिषेक के लिए जा रहे के युवक कि रेल पुल से गिरने से एक कांवड़िया युवक कि मौत हो गई.मृतक मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बीस खोली का रहने वाला है,मृतक युवक का नाम बब्लू गोप है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मृतक राउरकेला वेदव्यास उड़ीसा संगम से जल लेकर अपने साथियों के साथ गोइलकेरा स्थित बाबा महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर आ रहा था.इसी दौरान रविवार सुबह 9 बजे जब बब्लू गोप हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के पोसैता और डेरोवॉ रेलवे स्टेशन के बीच रेल पुलिया जीएम नाला पार कर रहा था.तभी चक्कर आ जाने से पुल से नीचे गिर गया.और नीचे गिरने के दौरान युवक पानी में गिरने के वजाय एक भारी भरकम चट्टान पर गिर गया.जिससे युवक कि मौत घटना स्थल पर हो गई.घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया.वहीं पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक युवक के साथियों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.