मनोहरपुर- संत नरसिंह बालिका विद्यालय का,मुखिया श्री ओड़ेया ने किया निरीक्षण.स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन एवं मिडडेमिल समेत विद्यालय से संबधीत बातों पर कि चर्चा.

मनोहरपुरः मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओड़ेया शुक्रवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया.उन्होंने विद्यालय के प्रधान शिक्षिका को विद्यालय की जर्जर भवन.साफ़ सफ़ाई,पेयजल,मिडडेमिल एवं विशेषकर बच्चों को वेहतर शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया.साथ ही स्कूल कि पुरानी कमेटि को भंग कर नयी कमेटी का पुनर्गठन करने कि बात कही.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.