आनंदपुर-क्षत्रिय समाज द्वारा समाज के मेधावी एवं मैट्रिक,इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को किया सम्मानित.

फ़ोटो सम्मान समारोह में उपस्थित क्षत्रिय समाज के लोग मनोहरपुरः रविवार को आनंदपुर में मनोहरपुर आनंदपुर इकाई के सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा कि ओर से समाज के मेधावी ,मैट्रिक, इंटर एंव स्नातक के छात्रों को सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घघाटन मनोहरपुर आनंदपुर इकाई के सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष प्रताप रूद्र सिंहदेव जी ने महाराजा अर्जुन सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्योलित कर किया.इसके पश्चात समाज के पदेन वक्ता सचिव अश्वनी बघेल, संतोष सिंहदेव समेत अन्य वक्ताओं ने बारी-बारी से परीक्षा में उतीर्ण हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कैरियर कांउसिलग पर ध्यान देने की बात कही.इस दौरान अश्वनी बघेल ने कहा कि आज समाज के कई ऐसे लोग है जो केंद्र में किसी ना किसी मंत्री पद में स्थापित है, एक समय था जब भारत में क्षत्रिय समाज के 90 सांसद हुआ करते थे.उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया.इसी बीच इंटर कला संकाय विषय में जिला टॉपर आरटीसी की इंटर कॉलेज की छात्रा कशिश सिंहदेव के पिता सूर्य प्रताप सिंहदेव को समाज के लोगों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया.साथ ही कशिश सिंहदेव, अंजली सिंह, सचिन बघेल, सौरभ बघेल, तनुश्री पाल, सौरभ सिंहदेव, नेहा बघेल, विशाल सिंह एंव विवेक सिंह को मैट्रिक, इंटर एंव स्नातक परीक्षा में उतीर्ण होने पर समाज कि ओर से छात्रों का हौशला अफजाई करते ह्यू प्रस्सति पत्र एंव मैडल देकर सम्मनित किया गया.मौके पर मनोज सिंहदेव, अनिल सिंहदेव, बेनी सिंहदेव, संजय सिंह, विवेक बघेल, राहुल बघेल, दीपक बघेल, नितेश सिंहदेव, विजय सिंह, शशि सिंह, धीरज बघेल समेत समाज के लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.