मनोहरपुर-चावल वितरण दिवस पर 15 व 25 सितंबर को सरकारी खाद्यान का किया जाएगा वितरण.प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी-रविशराज सिंह.

मनोहरपुर : बुधवार को प्रखंड सभागार में मनोहरपुर अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविशराज सिंह की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के डीलरों के संग एक बैठक हुई.बैठक में सरकारी खाद्यान्न का वितरण एवं राशन से संबधीत विभिन्न विंदुओ पर चर्चा हुई.वहीं प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिंह ने राशन डीलरों को चावल वितरण दिवस दिनांक 15 सिंतबर यानी कल दिन गुरुवार को अंत्योदय व ग्रीनकार्ड के काडधारियों को खधान्न वितरण किये जाने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने 25 सितंबर दिन रविवार को पीएच काडधारियों को खाधान्न वितरण किये जाने के बारे कहा.वहीं प्रखंड एमओ के प्रभार में सीओ रविशराज सिंह ने राशन डीलरों से कहा कि सरकारी राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कार्डधारियों कि शिकायत बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम,राशन डीलर दर्शन महतो,सुनील साव,टुलेश्वर महतो समेत विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.