मनोहरपुर-जराईकेला राबंगदा के समीप बालू से लदा हाईवा ट्रक पलटा,चालक,खलासी बाल बाल बचा.

मनोहरपुरः जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विती गुरुवार देर शाम राबंगदा गांव के समीप बालू से लदा एक हाईवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस हादसे में किसी की भी क्षति नहीं पहुँची है.इस घटना के बारे हाईवा ट्रक के चालक बिरमित्रापुर ओड़िसा निवासी बंटी लकड़ा ने बताया कि वह बालू लेकर मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी विपरीत दिशा कि ओर से तेज रफ़्तार से आ रहे एक बोलेरो वाहन से टक्कर से बचने के दौरान उनका हाईवा अनियंत्रित हो गया.जिससे हाईवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.चूँकि इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है.वहीं इस घटना को लेकर जराइकेला पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.