मनोहरपुर-मारवाड़ी समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह सह भोज का आयोज़न.

मनोहरपुरः दीपावली के उपलक्ष्य पर मारवाड़ी समाज के द्वारा बुधवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में दीपावली मिलन समारोह सह सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.इस अवसर पर समाज की महिलायें,पुरुष,युवा एवं बच्चे शामिल हुए.वहीं इस समारोह कि अध्यक्षता करते हुए इंद्रकुमार डागा ने कहा कि मारवाड़ी समाज पूरे देश मेंसामाजिक जनहित एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए विख्यात है.इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज के लोग कहीं भी हो समाज एवं लोककल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते है.इस मौके पर बसंत हरलालका ने समाज की एकता एवं जनकल्याणकारी कार्यों में समाज के लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया.साथ ही उन्होंने दीपावली पर समाज के लोगों को बधाई व शुभकामनायें दिया.इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों ने समाज के विकाश एवं समाज से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया.साथ ही एक दूसरे को दीपावली की बधाई व शुभकामनायें दी.इस अवसर पर आयोजित सामूहिक भोज में समाज के लोगों ने शामिल होकर भोज का आनंद लिया.इस मौके पर मुख्यरूप से इंद्रकुमार डागा,बसंत हरलालका,राजेश हरलालका,मुकेश हरलालका पिंटू,शंकरलाल डागा,गोपाल बगडिया,राजेश थेबडिया,शरद हरलालका,शिवम् थेबडिया,सुमित डागा टीटू,अमित डागा रिंकू,मोहन हरलालका,समेत काफ़ी संख्या में समाज की महिलायें युवा एवं बच्चे शामिल होकर समारोह को सफल बनाने में अहम् योगदान दिया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.