मनोहरपुर- सिरका में पति पत्नी में आपसी विवाद को लेकर,पत्नी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या.
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना के सिरका गाँव में 24 वर्षीय महिला नीलमणि मिंज ने फांसी लगाकर सोमवार देर रात को आत्महत्या कर ली.पुलिस ने मंगलवार को अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी नीलमणि और उसके पति अजय मिंज के बीच आपसी किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.उसके बाद आधी रात के बाद नीलमणि मिंज ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जब सुबह हुई तो सबसे पहले पत्नी के इस दर्दनाक घटना को देख पति अजय मिंज सन्न रह गया.उसने उसे फ़ौरन फंदे से उतारा.तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.इसकी सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी गई.वहीं मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.