राँची-प्रदेश यादव महासंभा कोरकमेटी की बैठक में,यादव महासभा को मज़बूत करने का लिया निर्णय.

राँचीः शुक्रवार को होटल पार्क प्राइम मोराबादी रांची में प्रदेश यादव महासभा झारखण्ड ,के कोरकमेटी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष यादव जी ने किया,एवं कार्यक्रम के संचालन महासभा के प्रधान महासचिव इंद्रजीत यादव जी ने किया.इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के श्री चरणों में पुष्पांजलि करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वहीं कोरकमेटी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने चाईबासा से आमंत्रित समाज के युवा नेता राज यादव को समाजहीत में काम करने के लिये उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया.इस बैठक में लातेहार से सुशील कुमार यादव ,लोहरदगा से पवन यादव ,गढ़वा से सत्येंद्र यादव, देवघर से रितेश कुमार यादव, राजेश यादव, रांची से अभीउदय अनुराग ,रामगढ़ से विकास यादव संजय यादव गोपाल यादव ,ढोला यादव बरकाकाना , पप्पू यादव पलामू से ,राकेश यादव रांची से, शिवदयाल गोप गुमला से गोपाल यादव गुमला से, रामजी यादव सिमडेगा से कोर ग्रुप के लोग उपस्थित होकर अपना प्रतिवेदन रखा एवं आगामी कार्यक्रमों की सहमति दी सभी ने एक स्वर से प्रदेश भर में यादव महासभा को पूरे झारखंड में मजबूत करने की बात कही एवं बहुमूल्य सुझाव दिए.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.