मनोहरपुर-बरंगा बोदरा टोला में युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या.
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना के बरंगा बोदरा टोला में मंगलवार शाम को 40 वर्षीय युवक रामजीवन बोदरा उर्फ फ़ंतूश ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया.सुसाइड घटना को लेकर पुलिस अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. मौके पर पहुँचकर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शव को क़ब्ज़े में लिया.कल सुबह पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जाएगा.पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक युवक का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था.जिसके कारण मंगलवार देर शाम को रामजीवन बोदरा ने घर के समीप पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इसकी सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी गई.वहीं मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.