मनोहरपुर-रेलवे कंसल्टिंग कमेटी के प्रस्तावित मांगो पर रेल प्रशासन ने लिया संज्ञान.एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तार एवं सौंदर्यकरण का काम शुरू.

मनोहरपुरः मनोहरपुर रेलवे कंसल्टिंग कमेटी द्वारा रेलवे से संबंधित प्रस्तावित मांगो को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन इस पर काम शुरू कर दिया है.उल्लेखनीय है की मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में विगत दिन सीकेपी रेल प्रमंडल अधिकारियों के संग मनोहरपुर रेलवे कंसल्टिंग कमेटी की बैठक में मनोहरपुर स्टेशन का सौंदर्यकरण एवं नए एफओब्रिज का एक्सटेंशन,जरायकेला की ओर एक नंबर प्लेट्फार्म का विस्तार समेत आम यात्रियों की सुविधा बहाल करने को लेकर प्रस्तावित 11 सूत्री मांगो के समर्थन में रेलवे कंसल्टिंग कमेटी द्वारा प्रस्तावित निम्नलिखित मांगो पर रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रेल सुविधा बहाल करने की मांग किया था.वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा मनोहरपुर स्टेशन में आम यात्रियों की सुविधा बहाल करने को लेकर कारवाई शुरू कर दी है.इस संदर्भ में फ़िलहाल जरायकेला की ओर एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तार,स्टेशन परिसर का सौंदर्यकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.वहीं रविवार को मनोहरपुर रेल परिसर में चल रहे कार्यों का जायज़ा लेते हुए स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार,रेलवे कंसल्टिंग कमेटी के मेंबर किशोर कुमार डागा उपस्थित थे.कहा कि रेलवे कंसल्टिंग कमेटी की सभी मांगे जायज़ है,प्राथमिक़ता के आधार पर ऊन मांगो पर क्रमश काम भी शुरू हो गया है.=============================कंसल्टिंग कमेटी द्वारा प्रस्तावित मांगो पर रेल प्रशासन गंभीर,निम्नलिखित अन्य मांगो पर भी जल्द काम होगा शुरू.ः-=============================क्या है मांगः-१,जरायकेला की ओर 75 मीटर एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तार.२,नए ड्रोमेट्री,फ़स्ट एवं सेकेंड क्लास वेटिंग रूम भवन का निर्माण.३,दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग का निर्माण.४,एक नंबर प्लेटफार्म पर बारिश के दौरान गंदलाजल की निकासी एवं रेल परिसर की साफ़ सफ़ाई के लिए व्यवस्था कराना.५,नए एफओबी ब्रिज के एक नंबर प्लेटफार्म से बाहर आने जाने के लिए ब्रिज का एक्सटेंशन और तीन नंबर प्लेटफार्म की ओर आम यात्रियों के लिए नए एफओबी ब्रिज से शेड का निर्माण.५,एवं जबतक नए एफओबी ब्रिज का एक्स्टेंशन नहीं होता है तब तक के लिए पुराने एफओबी ब्रिज का डिस्मेंटल नहीं किया जाएगा.६,दिव्यांग जनो के लिए नये एफ़ओबी ब्रिज पर एक व दो नंबर प्लेटफार्म पर लिफ़्ट का निर्माण.७,एक और दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेन कोच एवं ट्रेन टाईम टेबल डिसप्ले रिले बोर्ड का निर्माण.८,एक नंबर प्लेटफार्म का सौंदर्यकरण९,तीन नंबर प्लेटफार्म के बाहर अतिरिक्त टिकट काउंटर का निर्माण.१०,चिल्ड्रेन पार्क में लाइट की व्यवस्था करना.११,रेलवे पार्किंग में बने शौचालय को शुरू करने समेत प्रस्तावित 11 सुत्री मांगो के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन इस पर गंभीरता से लेते हुए कारवाई शुरू कर दिया है.निम्नलिखित मांगो पर जल्द दिखेगा धरातल पर काम.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.