मनोहरपुर-छठ पूजा को लेकर,छठ पूजा समिति ने,छठ घाटों का चलाया सफ़ाई अभियान.
मनोहरपुरः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हिंदुओ का महत्वपूर्ण त्योहार है.छठ पूजा को लेकर मनोहरपुर अवस्थित कोयल नदी एवं कोयना नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का साफ़ सफ़ाई हर वर्ष की भांति संत नरसिंह आश्रम एवं लायनपार छठ पूजा समिति के द्वारा कि जा रही है.कोरोना संक्रमण काल के कारण दो वर्ष छठ पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरती गई थी.किंतु इस वर्ष छठ पूजा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.इस वर्ष भी छठ पूजा समिति के द्वारा घाटों की साफ़ सफ़ाई के अलावा घाटों का रंग रोगन,तोरणद्वार,घाट जाने वाले मुख्य मार्गो की साफ़ सफ़ाई,जल का छिड़काव,रंगविरंगे बत्तियाँ,समुचित प्रकाश की व्यवस्था,घाटों को केलागाछ एवं फूलों से सुसज्जित,एवं विशेष रूप से छठ व्रतियों के लिये समिति द्वारा छठ घाटों में शिविर लगाकर हेल्थ कैंप,दातुन,गाय का दूध एवं कपड़े बदलने के लिए टेंट की व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है.साथ ही इस दौरान समिति के भोलेंटियर किसी भी अप्रिय घटना को लेकर घाट में तैनात रहेंगे. नदी घाटों के जलस्तर को देखते हुए समिति द्वारा बारंबार मायक से घोषणा कर लोगों को सजग व सतर्क रहने के लिए सावधान करेंगे.स्थानीय पुलिस प्रशासन भी विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चाकचौबंद रहेंगे.छठ पूजा को लेकर स्थानीय स्वंयसेवी संस्था भी योगदान देंगे.वहीं समिति के द्वारा छठ पर्व पर भव्य आयोजन एवं संत नरसिंह आश्रम परिसर अवस्थित सूर्य मंदिर को भी फूलों से सुसज्जित एवं रंगविरंगे बत्तियों से सजावट किया जा रहा है.