मनोहरपुर-चिरिया मार्ग टीमरा मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर,राउरकेला होगा रेफ़र.
मनोहरपुरः सोमवार देर रात मनोहरपुर चिरिया मुख्यमार्ग स्थित टीमरा टोपी चौक समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.चिरिया ओपी पुलिस के मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रोउरकेला रेफ़र करने की सलाह दिया है.इस सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक अल्फ़्रेड चंपिया 24 एवं अन्य घायल युवक का नाम का पत्ता नहीं चल पाया है.दोनो ही छोटानागरा थाना अंतर्गत धोबिल गाँव का रहने वाला है.दोनो युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरे हुए थे.घटना के बारे क़यास लगाया जा रहा है दोनो युवक बायक से मनोहरपुर से अपने गाँव धोबिल की ओर जा रहे थे.टीमरा टोपी चौक के समीप मोटर बायक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया.मौक़े पर वहाँ से गुजर रहे मनोहरपुर ऊँधन निवासी सचिन महतो ने चिरिया ओपी थाना एवं 108 एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी.फौरन दोनो घायल युवकों को चिरिया पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के मदद से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने दोनो घायल युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र करने की बात कही है.वहीं चिरिया पुलिस घायल युवकों के परिजनो को घटना के बारे जानकारी दे दिया है.फ़िलहाल अस्पताल में परिवार के लोग नहीं पहुँच पाए है.जिससे उपचार के लिए राउरकेला नहीं ले जाया गया है.फ़िलहाल दोनो घायल युवकों का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं चिरिया ओपी पुलिस सड़क दुर्घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करने में जुटी है.