मनोहरपुर-पंसस उषा देवी ख़ुशबू ने नव वर वधू दंपति को शादी कि दि बधाई व शुभकामना.

मनोहरपुरः मंगलवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित शादी पार्टी में जोबा मांझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक,पंचायत समिति सदस्य उषा देवी उर्फ़ ख़ुशबू कुमारी ने शिरकत किया.साथ ही उन्होंने सुरेंद्रलाल साह के ज्येष्ठ सुपुत्र सौरभ साह एवं नव वधू रूबी कुमारी को शादी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं आयोजित प्रीति भोज में भी वे शामिल रहीं.इस शादी पार्टी समारोह में आमंत्रित जनप्रतिनिधि ,प्रबुद्ध गणमान्य लोग समेत स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.