सारंडा- सीविक्स एक्सन प्रोग्राम के तहत कलियापोस व दीघा में,सीआरपीएफ ई/07 बटालियन ने ग्रामीणों को बाँटी जनोपयोगी सामग्री.

मनोहरपुरः बुधवार को सुदूरवर्ती सारंडा के अतिनक्सल प्रभावित जराईकेला थानाक्षेत्र अंतर्गत कालियापोस व दिघा कैम्प में स्थित सीआरपीएफ ई/07 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री दी गई. सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ने साडी, कम्बल, मच्छरदानी,खेलकूद समेत जनपयोगी सामग्री ग्रामीणों, नवयुवकों व स्कूली छात्रों के बीच वितरण किया. वहीं द्वितीय कमान अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे सीआरपीएफ से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने नक्सल विचारधारा में शामिल भटके युवकों को मुख्यधारा में शामिल होने का आव्हान किया और सरकार की विकास योजनाओं से ग्रामीणों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कालियापोस एवं दीघा कैम्प के अधिकारी, जराईकेला थाना प्रभारी समेत ग्रामीण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.