केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को आयेंगे चाईबासा,तैयारी को लेकर भाज़पा प्रखंड कमेटी ने की बैठक.

मनोहरपुरः आगामी 7 जनवरी को चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मनोहरपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बहनु तिर्की की अध्यक्षता में हुई.जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.इस बैठक में पार्टी संगठन एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही आगामी 7 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्त्ताओ को चाईबासा चलने को लेकर रणनीति बनाई गई.वहीं इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रभारी गुरुचरण नायक ने गृहमंत्री अमित शाह के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुथस्तर पर बुथ प्रभारीयों को ज़िम्मेदारी सौंपी एवं अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चाईबासा जाने का निर्देश दिया गया.बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाज़पा नेता इंद्रकुमार डागा,इंद्रजीत समद,शिवा बोदरा,किशोर डागा,प्रदीप मिश्रा,शिवनाथ महतो,सुशीला टोप्पो,रामकृपाल साईं,लोकनाथ नाग,चंदन सिंहदेव,संजय सिंह,रजनीश शाह,रोबी लकड़ा,महेंद्र बानरा,स्वरूप पती,अमरेश विश्वकर्मा,सीमा मुंडारी,अमरेश प्रधान,कुंभकरण गोप समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.