मनोहरपुर-शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती पर,कूड़मी समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि.
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के उन्धन स्थित निर्मल चौक में रविवार को शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती मनाई गई.इस अवसर पर कुड़मी समाज के लोगों के अलावा उनके समर्थकों के द्वारा मनोहरपुर उंधन चौक पर स्थापित शहीद निर्मल महतो की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पीत किया गया.वहीं झारखण्ड आदिवासी कुड़मी समाज के जिला सचिव शशिभूषण महतो एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी शहीद स्व.निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पीत किया.वहीं श्री महतो ने उनकी जीवनी के बारे विस्तारपूर्वक समाज के लोगो को अवगत कराया.एवं उनके मार्ग दर्शन पर चलकर समाज के विकास में योगदान देने को कहा.इस मौके पर अनादि महतो,अनिल महतो, मुरलीधर महतो,रमेश महतो,लक्ष्मी नारायण महतो समेत काफी संख्या में कुड़मी समाज के लोग मौजूद थे.