मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब चुलाई व बिक्री कारोबारियों पर,पुलिस का छापामारी जारी.
मनोहरपुरः मनोहरपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ भट्टी व् शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है.बुधवार तीसरे दिन भी जारी रहा.इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के आधा दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.पुलिस ने बताया कि रायकेरा गांव में 4 एवं टंगराईंने गांव में 2 अवैध महुवा भट्टी को ध्वस्त किया गया है.साथ ही 3 क्विंटल तैयार महुवा जावा को भी नष्ट किया गया है.इस छापामारी अभियान में एएसआई रामजनम शर्मा व जितेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा अन्य सशस्त्र बल आदि उपस्थित थे.अवैध महुवा चुलाई व विक्री कारोबारियों में पुलिसिया की कड़ी कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है.