मनोहरपुर-उंधन समीप सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुरः बुधवार शाम मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित उंधन समीप सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों घायल हो गया.दोनों घायल दंपति को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में घायल पति-पत्नी का इलाज चल रहा है.घायल 46 वर्षीय कालीपद महतो मनोहरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के शिक्षक है.एवं इनकी पत्नी 36 वर्षीय कल्पना महतो मनोहरपुर थाना अंर्तगत रायकेरा गांव की रहने वाली है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों पति-पत्नी बाईक से मनोहरपुर बाज़ार से अपने गांव रायकेरा लौट रहे थे.वहीं उंधन फ़ॉरेस्ट चेक नाका के समीप उनके बाईक से आवारा कुत्ता टकरा गया.जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गया.और गिरने से पति को उसके दाँया पैर एवं पत्नी को दाँया हाथ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी चोट आइ हैं.वहीं घायल दोनों पति-पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में दोनों पति-पत्नी का इलाज चल रहा है.