मनोहरपुर-रेलवे केबुल तार काटने के आरोप में युवक गिरफ़्तार,गया जेल.

मनोहरपुरः रेल सुरक्षा बल मनोहरपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ़्तार किया है.इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ पुलिस ने बताया कि इस युवक पर चोरी के उद्देश्य से रेलवे केबुल तार काटने का मामला है.महादेवसाल और गोयलकेरा के बीच रेलवे केबुल तार को क्षतिग्रस्त करते हुए आरपीएफ पुलिस ने इस युवक को हेक्सोब्लेड उपकरण के साथ रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है.जिसका नाम है संजीप महतो उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र- रंजीत महतो निवासी- हनुमान मंदिर रोड कुलंगा ,पीएस- बबुनी तरंग जिला- सुंदरगढ़ (ओडिशा) का रहने वाला है.जिसे आरपीएफ/पोस्ट/मनोहरपुर वाद संख्या-234/2022 दिनांक:- 01.10.2022 यू/एस 174(सी) एवं 147 रेलवे अधिनियम एवं आरए.सं.-3614/22 के तहत आज शुक्रवार को आरोपी युवक की न्यायिक अभिरक्षा में चालान किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.