मनोहरपुर-झामुमो नेता पंकज महतो ने,ज़रूरतमंद लोगों के बीच बांटीसाड़ी और कंबल.
मनोहरपुरः शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती पर रविवार को उंधन चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर झामुमो नेता सह उपाध्यक्ष ज़िला किसान मोर्चा पंकज महतो ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पीत किया.साथ ही शहीद निर्मल महतो की जयंती के मौके पर तरतरा गांव व आस पास क्षेत्रों में ग़रीब एवं ज़रूरतमंद लोगो के बीच साड़ी,कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.साड़ी,कंबल का वितरण वरिष्ठ झामूमो नेता एवं उपाध्यक्ष झामुमो ज़िला किसान मोर्चा पंकज महतो ने तरतरा गांव स्थित मंदिर टोला,ऊपर टोला,नीचे टोला व आस पास क्षेत्रों में अपने मद से साड़ी व कंबल का वितरण किया.हाड़कंपाती ठंड के मौसम में कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी खुश नज़र आए.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के संग बैठक कर सरकार संचालित जनक्ल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया.इस मौके पर झामूमो नेता श्री महतो ने ग्रामीण लोगों को हाडकंपाती ठंड से बचने एवं सावधानी बरतने की अपील की.साथ ही किसी भी प्रकार की बीमारग्रस्त रहने की स्थिति में अस्पताल से संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह एवं दवा लेने की अपील किया.उन्होंने बीमारग्रस्त लोगों से झाड़-फूंक का सहारा नही लेने की बात कही.मौके पर मुख्य रूप से मुंडा ब्रजकिशोर महतो एवं काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे.