सारंडा-ग्रामीणों की शिकायत पर,एसडीओ ने किया जोजोगुटू स्कूल का निरीक्षण.प्रधान शिक्षक के स्कूल से ग़ायब रहने पर एसडीओ ने कहा होगी कारवाई.

मनोहरपुरः गुरुवार को सारंडा के दौरे में आई एसडीओ चक्रधरपुर रीना हांसदा से ग्रामीणों ने मुलाक़ात किया.ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने मनोहरपुर प्रखंड के जोजोगुटू गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, इस क्रम में उन्होंने स्कूल के प्रधान शिक्षक सामु मुंडा को अनुपस्थित पाया.उन्होंने स्कूल के सहायक शिक्षक तनवीर अहमद से इस बावत संज्ञान ली तो पता चला कि प्रधान शिक्षक गुरु - गोष्ठी को लेकर मनोहरपुर गए हुए हैं.उसके बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों से बंद कमरे में काफी देर तक बात की.बच्चों ने बताया कि प्रधान शिक्षक सामू मुंडा नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं.वहीं बच्चों ने यह भी बताया कि सहायक शिक्षक स्कूल आने पर भी नियमित रूप से कक्षा लेने की बजाय मोबाइल फोन में अती व्यस्त रहते हैं.जिससे स्कूली बच्चों का पठन पठान पर इसका भारी क्षती हो रहा है.बच्चों से पूछताछ के बाद एसडीओ हांसदा ने सहायक शिक्षक तनवीर अहमद को कड़ी फटकार लगाई है.और उनको अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा है.कहा कि बच्चों से उन्हें स्कूल के प्रधान शिक्षक और उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुई है.इस संबंध में प्रधान शिक्षक सामू मुंडा और वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें.उन्होंने कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करने की बात कही है.वहीं एसडीओ रीना हांसदा ने प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि से भी समय - समय पर स्कूल निरीक्षण करने को निर्देश दिया है.ताकी बच्चों का पठन पठान सुचारू रूप से हो सके.विदित हो कि पूर्व में भी उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक सामू मुंडा अपनी कार्यशैली की वजह से समाचार पत्रों की सुर्खियां बन चुके हैं.इस मौके पर सीओ रवीश राज सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल, प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम, छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुनी देवगम,मुंडा कान्हूराम देवगम,सिविल सर्जन जुझार माझी, डा . अनिल कुमार, मोहित पांडेय, सारंडा पीड के मानकी लागुरा देवगम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.