मनोहरपुर-सीएचसी में चला साफ़-सफ़ाई अभियान,कोवीड नियमों का अनुपालन के लिए लोगों को किया जागरूक.

मनोहरपुरः कोरोना के नए बेरियंट ने पूरे देश भर के लोगों में चिंता बढ़ा दी है.वहीं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.विगत दिन देश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रील किया गया.इसके तहत गुरुवार को मनोहरपुर सीएचसी परिसर में साफ़-सफ़ाई अभियान चलाया गया.साथ ही कोविड नियमों का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. तथा सार्वजनिक व भीड़ भाड़ इलाको में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंशन का अनुपालन करने के अलावा बार बार हांथ धोने के लिए लोगों को कहा गया.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी के बीपीएम यशवंत कुमार,सचिन ठाकुर,लखींद्र मुखी.रीना देवी,आशीष गुप्ता,समेत सफ़ाईकर्मी व स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा