मनोहरपुर-ज़िला कप्तान के आदेश पर,पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान.

मनोहरपुरः सड़क हादसे को लेकर ज़िला कप्तान के आदेश पर शनिवार को मनोहरपुर पुलिश वाहन चेकिंग अभियान चलाया.विदित हो कि मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे और क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर मनोहरपुर शहर और आसपास व चौक चौराहों एवं प्रमुख इलाकों में थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर, उन्धन समेत अन्य जगहों पर पुलिस ने वाहनों और वाहन पर सवार लोगों की चेकिंग किया.साथ ही ट्रैफ़िक नियमों की अनदेखी करनेवाले लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.किंतु अगली बार वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफ़िक नियमों को अनदेखी करने वालों पर क़ानून सम्मत कड़ी कारवाई किया जाएगा.वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.