मनोहरपुर-पेयजल आपूर्ती समस्या चरमराया,उपभोक्ता परेशान.
मनोहरपुरः मनोहरपुर शहर व आस पास क्षेत्रों में एक माह से पेयजल आपूर्ती सेवा ठप्प है.जिससे उपभोक्ता काफ़ी परेशान है.विभागीय अधिकारियों से पूछने पर मोटर ख़राब हैं.कमोबेश यही स्थिति साल में कई बार घटित होती है.बावजूद स्थानीय अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है.जिससे पीएचडी विभाग के अधिकारियों के प्रती लोगों में आक्रोष बढ़ता जा रहा है.इस बावत दूरभाष पर पीएचडी के अधिकारी से उनका पक्ष लेने की कोसिश किया गया.किंतु उनसे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
पेयजल समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्या का निदान के लिए,वे काफ़ी गंभीर है.उन्होंने उपभोक्ताओं को विभाग के प्रती कारवाई करने एवं शीघ्रातिशीघ्र पेयजल आपूर्ती सेवा शुरू करने का भरोसा दिलाया.रंजित यादव मनोहरपुर(भाग-2)ज़िप सदस्य सह उपाध्यक्ष ज़िला परिषद.चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)