मनोहरपुर-पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी की निधन पर,भाजपाईंओं ने जताया शोक.
मनोहरपुरः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर परिसर में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया.पीएम नरेंद्र मोदी जी का माँ हीरा बा की निधन पर भाजपाईओं ने शोक जताया है.उपस्थित पार्टीजनों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पीत किया गया.साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा की शांती के लिए सभी ने एक मिनट का मौन रखा.इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,शिवनाथ महतो,प्रदीप मिश्रा,अमित डागा,सुभाष हरलालका,भोला ठाकुर.गुडलाल गुप्ता समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.