मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग दूरदुरी टिमरा समीप सड़क दुर्घटना में एक आंशिक रूप ज़ख़्मी एक गंभीर,वेहतर इलाज के लिए रेफर.

मनोहरपुरः वीति गुरुवार देर रात मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित दूरदुरी टिमरा के समीप कार दुर्घटना में दो युवक घायल हो गया.घायल युवकों के परिजन भी पीछे से दूसरे कार से आ रहे थे.उनलोगों के मदद से दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के रेफर कर दिया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी कार चालक युवक का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आंशिक रूप से ज़ख़्मी 34 वर्षीय कार चालक संदीप टेटे एवं गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय राहुल बटलर दोनों युवक बोलानी ओड़िसा के रहने वाला है.दोनों युवक सिमडेगा में एक शादी पार्टी में आया हुआ था.और दोनों युवक वीती गुरुवार को देर रात अपने कार से बोलानी लौट रहा था.चिड़िया ओपी थाना अंर्तगत मनोहरपुर चिड़िया मुख्यमार्ग स्थित दूरदुरी टिमरा के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया.जिससे कार चालक युवक संदीप टेटे को उसके बाँये आंख के ऊपर हल्की चोट आई है.और वहीं कार के अगली सीट पर बैठे युवक राहुल बटलर को गंभीर चोट लगी है.जिससे उसके बाँया बाँह की हड्डी टूट गई है.कार दुर्धटनाग्रस्त की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस अस्पताल पहूँची एवं आगे की कारवाई में जुटी.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.