मनोहरपुर-जरायकेला में अवैध महुवा शराब भट्ठियों के विरुद्ध,पुलिस ने की कारवाई.

मनोहरपुरः मनोहरपुर व जरायकेला पुलिस का अपने थाना क्षेत्रों में अवैध महुआ भट्ठी व् शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है.चौथे दिन गुरुवार को दोनों थाना क्षेत्रों में छापामारी अभियान जारी रहा.इस दौरान दोनों थाना प्रभारीयों के नेतृत्व में आधा दर्जन अवैध महुवा भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया.वहीं जरायकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत मकरंडा और फुलवारी गाँव के बीच घने जंगली क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब भट्ठीयों के विरुद्ध छापेमारी के दौरान अवैध महुआ शराब बनाने वाली 3 से ज्यादा भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और लगभग 1000 लीटर लगभग तैयार जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया.थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा.दूसरी ओर मनोहरपुर पुलिस ने भी गोपीपुर गांव के समीप डिग्री कॉलेज के बगल टोली द्रिपशीला,रेंगालबेड़ा, बीजाटोली, कुर्थाबेड़ा, अभयपुर आदि गांवों में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया.इस दौरान कई अवैध महुवा शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.इसके साथ ही तैयार 4 क्विंटल महुवा जावा को भी नष्ट कर दिया गया है.इस अभियान में मनोहरपुर पुलिस के एएसआई रामजनम शर्मा व जितेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा अन्य सशस्त्र बल आदि उपस्थित थे.वहीं पुलिस का लगातार छापामारी अभियान से अवैध महुवा चुलाई व विक्री कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.