मनोहरपुर-मारवाड़ी महिला समिति शोभा यात्रा के दौरान,बाँटी पानी,फ्रूटी बोतल और फल.
मनोहरपुरः रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा स्टाल लगाया गया.वहीं शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी,फ्रूटी बोतल व् फल की व्यवस्था की.इस दौरान खेलाड़ियो व दर्शकों के बीच पानी,फ्रूटी बोतल व फल का वितरण किया गया.इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की प्रमुख सदस्या मंजू हरलालका,सबिता अग्रवाल,पुष्पा थेबड़िया,निशु हरलालका,मेघा हरलालका,अनीता हरलालका,किरण शाह,चंचल शाह,स्नेहा अग्रवाल,रेनिका खोवाल,पुष्पा खोवाल,राज थेवड़िया,सुनीता शाह,रीता हरलालका आदि सदस्यगण उपस्थित थे.