मनोहरपुर/गोईंलकेरा- गणमौर जंगल समीप,12-15 लाख के बेशक़ीमती साल लकड़ी के साथ दो लोग गिरफ़्तार,गया जेल.

मनोहरपुर: सोमवार दोपहर क़रीब दो बजे गश्ती के दौरान वनरक्षियों ने गोईलकेरा वन प्रक्षेत्र एवं मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत गणमौर,तुमसाई जंगल के समीप दो एलपी ट्रकों में लदे अवैध बेशक़ीमती साल लकड़ी को ज़ब्त किया है.वहीं ट्रंकों को वहां छोड़कर भाग रहे दोनों चालको को भी गिरफ़्तार किया गया है.ज़ब्त साल की लकड़ी जिसकी क़ीमत सरकारी मूल्य के मुताबिक़ लगभग 12-15 लाख का बताया जा रहा है.पकड़े गए दोनों चालक 22 वर्षीय प्रफुल कुमार खगडी़या एवं 23 वर्षीय दिवाकर यादव बाँका बिहार का रहने वाला है.दोनों गिरफ़्तार चालको को वनअधिनियम के सुसंगत धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान कर दिया गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ जंगली बेशक़ीमती लकड़ी के धंधे में झारखंड से लेकर बिहार के सफ़ेदपोष लकड़ी माफियाओं का नाम सामने आया है.पकड़े गए चालको ने बताया की दोनों ट्रक मूझफ़रपुर बिहार के अंजेयश उर्फ़ दीवान जी की है.उन दोनों को मुंशी कन्हाई कुमार के कहने पर रांची ट्रक लेकर आया था.तथा वहां रांची में नासीर ख़ान ने इस काम के लिए ट्रकों में तेल भरने के लिए बीस हज़ार रुपये एवं रास्ते के खाने पीने के लिए दोनों को छह हज़ार रुपये मिले थे.रांची से दोनों चालक मनोहरपुर आने के पूर्व चक्रधरपुर में बिनोद जयसवाल से मिले थे.उन्हीं के कहने पर आनंदपुर पोड़ाहाट जंगल प्रक्षेत्र पहुंचे.वहां पहले से ही मौजूद गोईलकेरा निवासी शिवकुमार साव ने हम दोनों को एक अन्य व्यक्ति के साथ जंगल की ओर ले जाया गया.वहां दोनों ट्रकों में साल बोटा लोड कर आज दोपहर में रांची ले जाने की तैयारी थी.तभी घात लगाए वनरक्षियों ने गणमौर तुमसाई जंगल के समीप सड़क पर दोनों ट्रकों को ज़ब्त कर लिया.इस दौरान भाग रहे दोनों चालको को भी दबोच लिया गया.फ़िलहाल वनविभाग इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अग्रेतर कारवाई कर रही है.साथ ही वन विभाग इस धंधे में शामिल लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है.ताकी उनपर कड़ी से कड़ी कारवाई किया जा सके.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील