मनोहरपुर/गोईलकेरा-हाट में विशाल आम जनसभा 20 अप्रैल को. झा.आ.मंच संयोजक:-बिरसा मुंडा.
मनोहरपुर: आगामी दिनांक 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को झारखण्ड आन्दोलनकारी मंच व आजसू पार्टी के संयुक्त बैनर तले वन भूमि पट्टा व अन्य जनहित मांगों के समर्थन में गोईलकेरा हाट मैदान में जन आक्रोस रैली विशाल आम सभा रखा गया है.इसकी जानकारी बिरसा मुंडा संयोजक झा.आ.मंच सह आजसू प्रभारी मनोहरपुर विधान सभा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया.उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तैयारी की जा रही है.साथ ही इस जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.कहा कि इस संदर्भ में विधि व्यवस्था को लेकर गोईलकेरा बीडीओ को एक ज्ञापन दिया गया है.साथ ही इस बावत प्रतिलिपि गोईलकेरा थाना प्रभारी को भी दिया गया है.ताकी आयोजित विशाल जन सभा शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हो सके.