मनोहरपुर-सारंडा समेत 29 क्लस्ट्रो में मलेरिया उन्मूलन सर्वे संपन्न.

मनोहरपुरः मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा एवं जरायकेला समेत सारंडा के 29क्लस्ट्रो यानी( प्राथमिक स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केंद्रों) के माध्यम से दस दिवसीय मलेरिया उन्मूलन व सर्वे का कार्य डोर टू डोर गुरुवार को संम्पन किया गया.दिनांक 10 से 20 अप्रैल तक चलनेवाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी एमपीडब्लू,एएनएम,सहिया समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना अहम् योगदान दिया.इस दौरान एमपीडब्लू,एएनएम,सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रखण्ड के सभी क्लस्ट्रो व सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा में डोर टू डोर मलेरिया का जांच व सर्वे डाटा तैयार किया गया.साथ ही मलेरिया सर्वे डाटा रिर्पोट का प्रतिवेदन मलेरिया विभाग में जमा दिया गया.ताकी इसके आधार पर ही मलेरिया उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग भविष्य में इस पर कारवाई करेगी.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.