मनोहरपुर-पोसैता स्टेशन समीप रेल पटरी पर,एक अज्ञात युवक का मिला शव.
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेलखंड अंतर्गत पोसैता स्टेशन के क़रीब डाउन रेल पटरी पर एक अज्ञात युवक की दो भागों में शव पाया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक का वीति देर रात 1:30 बजे रेल से कटकर मौत हुई हैं.यह दर्दनाक घटना पोसैता स्टेशन के निकट पोल संख्या 361/6 - 361/5 के बीच घटित हुई है.वहीं सूचना मिलने पर मनोहरपुर रेल पुलिस आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है.जबकी रेल पुलिस अज्ञात युवक के बारे पता लगा रही है.किंतु अज्ञात मृतक युवक के बारे फ़िलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है.