मनोहरपुर/बीस खोली-फंदे में झूलते युवक का मिला शव,हत्या की आशंका.
मनोहरपुर: शनिवार सुबह मनोहरपुर थाना से महज़ कुछ दूरी स्थित बीस खोली मुहल्ले के समीप एक पेड़ के फंदे से झुलते एक युवक का शव पाया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक का नाम 22 वर्षीय आफताब ख़ान है.जो की उसी मुहल्ले के रहने वाले साबिर ख़ान का अपना भतीजा है.आज सुबह घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस हरकत में आई तथा घटना स्थल पहुँच कर अग्रेतर कारवाई करने में जुट गई है.साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मनोहरपुर पुलिस कारवाई कर रही है.चूंकी पुलिस इस घटना को लेकर अपने स्तर से विभिन्न विंदुओं एवं सटीक कारणों के बारे पता लगा रही है.किंतु फ़िलहाल इस घटना के बारे कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.वहीं इस घटना के बारे मृतक के परिजनों ने इसे सुसाईड के वजाय प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या करने की आशंका जताई है.वहीं पुलिस के मुताबिक़ हत्या का मामला शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.चूंकी पोस्टमार्टम के बिना निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल काम है.पुलिस का कहना है कि कारवाई की जा रही है जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.